Friday, November 8, 2024

Guna: सड़क हादसे में घायलो से मिलने पहुंचे सीएम मोहन यादव, RTO को किया सस्पेंड

भोपाल। एमपी में बीते एक सप्ताह में कई सड़क हादसे हुए है। पिछले दिनों अलग-अलग क्षेत्रों में कई हादसे देखने को मिले हैं। धार के बाद अब गुना में भी यही कहर देखने को मिला है। यहां बीती शाम ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। हादसे में 13 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हैं। इस मामले में प्रदेश के सीएम मोहन यादव घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

जाने क्या बोले सीएम मोहन यादव

गुना में सड़क हादसे में घायल लोगों से मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “घटना हमारी जानकारी में है। कल रात 8:30 बजे आमने सामने की टक्कर हुई। दोनों ड्राइवरों की मृत्यु हो गई है। लगभग 13 लोगों के मृत्यु की खबर है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई हो। RTO को सस्पेंड करने का निर्णय मैंने लिया है। फायर ब्रिगेड भी समय पर पहुंची थी लेकिन अगर वे और जल्दी पहुंचती तो अच्छा रहता।

प्रशासन एक्टिव

हादसे के तुरंत बाद आनन- फानन में प्रशासन ने मोर्चा संभाला, जिसके बाद बचाव और राहत का कार्य किया गया। कलेक्टर तरूण राठी के मुताबिक इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही करीब 17 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। तो वहीं सीएम ने मृतकों को 4-4 लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

लपटों में घिरे थे यात्री

बस में इतनी ज्यादा आग की लपटें निकल रहीं थीं कि कोई व्यक्ति बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने भी नहीं जा सका। जैसे ही बस में लपटें उठना शुरू हुईं वैसे ही यात्रियों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। बस जिस मार्ग पर चल रही थी वह सुनसान इलाका था। बस के घाटी से टकराने के बाद रुकने पर कुछ यात्री बाहर निकले व फोन करके पुलिस को सूचना दी। कुछ यात्रियों ने बस के खिड़की और दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन का बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

एमपी सीएम ने हादसे को लेकर शोक जताया है। एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

Ad Image
Latest news
Related news