भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम हैं. इसके अलावा बीजेपी के दो सांसदों के भी इस लिस्ट में नाम हैं, जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. खास बात तो यह है कि सभी को पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों से उम्मीदवार बनाया गया है.
ये बड़े नेता भी लड़ेंगे चुनाव
मोदी सरकार में सीनियर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है. खास बात यह है कि प्रहलाद पटेल को छोड़कर दोनों मंत्रियों को पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर टिकट दिया गया है. जिनमें नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी सीट और फग्गन सिंह कुलस्ते को मंडला जिले की निवास सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा प्रहलाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है, उनके भाई जालम सिंह पटेल का टिकट काट दिया गया है.
दूसरी लिस्ट में ये 39 उम्मीदवार
ये भी पढ़ें –
MP News: दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को उतारने में बीजेपी का बड़ा खेल!
MP Politics: एमपी बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन 39 उम्मीदवारों का हुआ ऐलान