Thursday, November 21, 2024

MP Assembly Election 2023: जानिए पाटन विधानसभा का जातीय समीकरण

भोपाल. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ चुनावों में भाजपा और कांग्रेस को जनता ने बारी-बारी मौका दिया और यहां पर दिलचस्प मुकाबला हुआ है. पाटन विधानसभा की बात करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय विश्नोई विधायक हैं. 2018 में अजय विश्नोई ने यहां से कांग्रेस के तत्कालीन विधायक नीलेश अवस्थी को चुनाव में हराया था. आपको बता दें कि इससे पहले 2013 के चुनाव में अजय विश्नोई को यहां से कांग्रेस के नीलेश अवस्थी ने हराया था, तो चलिए यहां कि सीट का विश्लेषण करते हैं.

अजय विश्नोई हैं विधायक

आपको बता दें कि पाटन विधानसभा से वर्तमान विधायक भाजपा के अजय विश्नोई हैं. उन्होंने 2018 के चुनाव में कांग्रेस के तत्कालीन विधायक नीलेश अवस्थी को हराकर सीट जीती थी. 2018 में अजय विश्नोई की जीत से पहले 2013 के चुनाव में कांग्रेस के नीलेश अवस्थी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं 2008 के चुनाव में अजय विश्नोई ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की थी. आपको बता दें कि मौजूदा बीजेपी विधायक अजय विश्नोई कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं. उन्होंने हाल ही में शिवराज सरकार के कैबिनेट विस्तार पर भी सवाल उठाए थे.

कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

पाटन विधानसभा क्षेत्र में हाल के वर्षों में भाजपा और कांग्रेस के बीच आर-पार की लड़ाई देखी गई है. कांग्रेस के नीलेश अवस्थी 2013 में जीतने में कामयाब रहे, लेकिन भाजपा के अजय विश्नोई ने 2018 में जीत हासिल की, जिससे सीट वापस भाजपा की झोली में आ गई.

2018 के चुनाव परिणाम

2018 के चुनाव परिणाम की बात करें तो बीजेपी से अजय विश्नोई ने 100,443 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस से नीलेश अवस्थी को 73,731 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा था.

कुल जनसंख्या 3,33,357

वहीं जातीय समीकरण पर नजर डाले तो पाटन विधानसभा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 3,33,357 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 2,35,000 है. कुल जनसंख्या का 85.94% ग्रामीण निवासी हैं, जबकि 14.06% शहरी क्षेत्रों में रहते हैं. आबादी में, 15.77% आदिवासी मूल के हैं और 16.95% दलित समुदाय से हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में 77.63% मतदान हुआ था. गौरतलब है कि इस निर्वाचन क्षेत्र में किसी एक जाति का बहुमत नहीं है. कटंगी क्षेत्र में कम जनसंख्या में मुस्लिम उपस्थिति के साथ राजपूत ठाकुर, ब्राह्मण, बनिया, लोधी कुर्मी और जैन समुदाय सह-अस्तित्व में हैं.

Ad Image
Latest news
Related news