Thursday, November 21, 2024

MP Politics: सिंधिया बोले- कांग्रेस का लक्ष्य है लूट, झूठ और फूट का

भोपाल. प्रदेश भर में चल रही भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का प्रचंड रूप ग्वालियर चंबल में देखने को मिल रहा है. गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 7 सितंबर को शुरु हुई ग्वालियर-चम्बल की जन आशीर्वाद यात्रा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भाजपा ने दो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के कंधो पर रखी है. दोनों नेता रोज़ाना इस क्षेत्र की अलग-अलग विधानसभा जाकर जनता को संबोधित कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया जन आशीर्वाद यात्रा लेकर दिमनी पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए बड़े आरोप लगाए.

कांग्रेस पर साधा निशाना

तीसरे दिन चंबल क्षेत्र के दिमनी विधानसभा पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘चंबल की नगरी में एक मिठास है, जो एक बार यहां आता है वो हमेशा के लिए यहां का हो जाता है. पर यह भी सत्य है की अगर किसी ने चम्बल की माटी से वादा खिलाफी की तो उसको चंबल की माटी माफ़ नहीं करती है.’

सिंधिया- कांग्रेस ने की वादा खिलाफी

उन्होंने आगे कहा कि ‘2018 में कांग्रेस की जो सरकार बनी थी वो ग्वालियर चंबल की मिट्टी के आधार पर ही स्थापित हुई थी. इस क्षेत्र में एक उमंग, एक आशा थी पिछले 75 वर्षों में 34 सीटों में से 26 सीटें कभी किसी को नहीं मिली थी. आपने कांग्रेस में विश्वास दिखाया था, लेकिन उन्होंने आपके साथ वादा खिलाफी की. क्षेत्र में नौजवानों व माताओं और बहनों के दिल में एक आशा थी कि विकास और प्रगति के एक नए इतिहास की शुरुआत होगी, पर कौन जानता था कि जिस वल्लभ भवन को प्रजातंत्र के मंदिर के रूप में देखा जाता है. उसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया. आपने और हमने यहां अनुभव किया है, कैसे इस मुरैना ज़िले में हमारी नदियों को खोदा गया था. चंबल को खोदा गया था एक-एक क्षेत्र को खोदा गया था.’

कांग्रेस है बिना इंजन की सरकार

कांग्रेस के 2018 के समय के वादों पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि सरकार आई तो 10 दिन में पूरे प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ़ कर देंगे और अगर कर्जा माफ़ नहीं किया तो हम 10 दिन में मुख्यमंत्री को बदल देंगे. किसान का कर्जा 3 महीने नहीं, 6 महीने नहीं, 10 महीने नहीं, 15 महीने में भी माफ नहीं किया और 26 लाख मेरे किसानों को झूठा प्रमाण पत्र देकर ब्याज के बोझ के अंदर दबाने का काम कांग्रेस ने किया. वहीं अपने भाषण के अंत में सिंधिया ने कहा कि एक तरफ है भाजपा की डबल इंजन की सरकार तो दूसरी तरफ है बिना इंजन की सरकार, एक तरफ लक्ष्य है गरीब कल्याण का तो दूसरी तरफ लक्ष्य है ‘लूट, झूठ और फूट’ का.

Ad Image
Latest news
Related news