Thursday, November 21, 2024

MP Election: युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए मिलेगा ये ऑफर

भोपाल. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग, जिला प्रशासन और राजनीतिक दल तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं. भोपाल कलेक्टर ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं को बड़ा ऑफर दे दिया है. ऐसे युवा, जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल पूरे कर रहे हैं और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. उनका नाम वाट्सएप पर बताने वाले को दो मूवी टिकट फ्री मिलेंगे. इसके लिए भोपाल कलेक्टर ने वाट्सएप नंबर भी जारी किया है. भोपाल की 7 विधानसभाओं में इस बार युवा मतदाता निर्णायक होंगे.

वोटर लिस्ट में 20, 08, 402 मतदाता

चुनाव आयोग से संबंधित दो अगस्त को जारी नई वोटर लिस्ट में कुल 20 लाख 8 हजार 402 मतदाताओं के नाम दर्ज है. इसमें 18 से 39 साल के वोटरों की संख्या 10,22,671 है. जबकि 10 लाख 40 हजार 942 पुरुष और 9 लाख 67 हजार 460 महिला वोटर्स हैं. मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 31 अगस्त तक चलने वाले अभियान के बाद होगा. 2 अगस्त से 2034 मतदान केंद्रों पर बीएलओ नाम जोड़ने-काटने का काम कर रहे हैं.

भोपाल कलेक्टर ने किया ट्वीट

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने युवाओं का नाम वोटर्स लिस्ट में जुड़वाने के लिए बड़ा ऑफर किया है. कलेक्टर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में ये जानकारी दी गई है. इसके साथ ही वाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है. ट्वीट में कहा गया है कि भोपाल ज़िले के किसी भी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी प्रदान करने पर चाहे गए 2 मूवी टिकट ज़िला प्रशासन द्वारा मुफ़्त दिये जाएंगे.

कोई व्यक्ति जो 18 साल का हो गया हो अथवा 1 अक्तूबर 2023 को 18 साल का हो रहा हो और उसका नाम मतदाता सूची में ना हो. ऐसा व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो गई हो परंतु उसका नाम अभी भी मतदाता सूची में है. ऐसे व्यक्तियों की जानकारी 9926390491 नम्बर पर WhatsApp के ज़रिए प्रदान की जा सकती है. जानकारी सही पाये जाने पर उससे संपर्क करके 2 मूवी टिकट प्रदान किए जाएंगे.

Ad Image
Latest news
Related news