भोपाल. मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश कहर बरपा रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का दौर थमता दिखाई नहीं दे रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज रीवा, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अन्य संभागों में सामान्य स्तर की बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस समय कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश से लगे दक्षिण-उत्तर हिस्से पर सक्रिय है. इसके बिहार की तरफ बढ़ने की संभावना बन रही है. मानसून द्रोणिका भी इसी मौसम प्रणाली से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. जिससे बारिश का दौर कुछ दिनों में थम सकता है.
रीवा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट
पूर्वी हिस्से में रविवार को भी मानसूनी सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिलेगी. खासकर रीवा संभाग में अगले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत बाकी जिलों में मौसम खुला रहेगा या फिर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और सागर में हल्की बारिश होगी.
रायसेन और होशंगाबाद का टूटा संपर्क
वहीं रायसेन जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. नर्मदा नदी के बौरास पुल पर 5 फिट पानी आने से रायसेन जिले का नरसिंहपुर जिले से संपर्क टूट गया है. इसके अलावा अलीगंज पुल पर पानी होने से रायसेन जिले और होशंगाबाद जिले का संपर्क टूट गया है. इसके साथ ही निचले क्षेत्रो में प्रशासन ने SDM, तहसीलदार और ग्राम चौकीदारों को अलर्ट पर रखा है. कई गांवों मे डोंडी पिटवा कर मुनादी कराई गई है.
बारिश से टस से मस नहीं हुई यह प्रतिमा
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बारिश का कहर जारी है. ऐसे हालातों में सभी ब्लॉकों में नदी-नाले उफान पर हैं. लेकिन तबाही के इस मंजर के बीच हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आयी है. जहां बारिश के कहर से सारी चीजें पत्ते की तरह बह गईं, वहीं भगवान बजरंगबली की प्रतिमा टस से मस न हुई. इस घटना के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं.