Friday, October 18, 2024

MP Politics: कमलनाथ बोले- बीजेपी ने मध्यप्रदेश में हार मान ली

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस दोनों ताबड़तोड़ तैयारियों में जुटी हैं. बीजेपी ने जहां प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव अभियान समिति का ऐलान कर दिया है. तो वहीं कांग्रेस ने भी एक अगस्त को इलेक्शन कमेटी और कैम्पेन कमेटियों का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक की कमान कमलनाथ और दूसरे की कमान कांतिलाल भूरिया को दी गई है.

मंगलवार को भोपाल में चुनावों को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक ली, जिसमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इधर, भाजपा में दिल्ली के नेताओं को जिम्मेदारियां देने पर कमलनाथ ने तंज कसा है.

कमलनाथ ने कसा तंज

कमलनाथ ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है. देश के सभी राज्यों में लगभग यही परंपरा चली आ रही है कि मौजूदा मुख्यमंत्री के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाता है. लेकिन शिवराज जी की भ्रष्ट और नाकाम सरकार ने भाजपा को इतना लाचार कर दिया है कि हर रोज दिल्ली से किसी नेता को शिवराज जी को कवर देने के लिए भेजना पड़ता है.’कमलनाथ ने आगे कहा कि ‘शिवराज जी के घोटालों की लिस्ट इतनी बड़ी है कि दिल्ली तो क्या पूरे देश के भाजपा नेता मिलकर भी 1-1 घोटाले का मुकाबला करें तो भी घोटाले कम नहीं होंगे. बेहतर होगा सत्ता के आखिरी तीन-चार महीने में भाजपा झूठी घोषणाएं करने के बजाय प्रायश्चित करे. वैसे बुरे कामों का सियासी मुआवज़ा कोई नहीं भर सकता.’

Ad Image
Latest news
Related news