Thursday, September 19, 2024

MP News: खजुराहो में शुरू हुआ एशिया का पहला कमर्शियल हेलीकॉप्टर पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

भोपाल. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो की पहचान अब फ्लाइट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन (FTO) केंद्र के रूप में भी होगी, जहां युवा हेलीकॉप्टर और विमान उड़ाने का प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छतरपुर जिले के खजुराहो में दो एफटीओ केंद्र का लोकार्पण किया। इस मौके पर सिंधिया ने जल्द ही खजुराहो से वाराणसी के बीच वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट की सेवा शुरू करने का ऐलान किया है।

सिंधिया ने क्या कहा?

सिंधिया ने कहा कि खजुराहो में शुरू हुए दो फ्लाइट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन (एफटीओ) में से एक देश का नहीं, बल्कि एशिया का महत्वपूर्ण कमर्शियल हेलीकॉप्टर पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। अब खजुराहो की पहचान न केवल एक पर्यटक स्थल के रूप में बल्कि एक एफटीओ केंद्र के रूप में भी होगी। एफटीओ की मदद से अब खजुराहो और आसपास के युवा पायलट बनने का प्रशिक्षण हासिल कर विमान या हेलीकॉप्टर को ही नहीं, अपने देश को भी ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल, मध्य प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला के साथ जनप्रतिनिधि, केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Image
Latest news
Related news