Thursday, November 21, 2024

MP Weather: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल. मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. मंगलवार शाम से प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें से कई जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौमस विभाग के अनुसार अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी.

5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें- विदिशा , बैतूल , गुना , छिंदवाड़ा और सिवनी जिले शामिल हैं, जहां अति भारी बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

इसके अलावा रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, अनूपपुर, जबलपुर, मंडला और सागर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Ad Image
Latest news
Related news