Monday, September 16, 2024

MP News: शिवराज कैबिनेट में लाडली बहना योजना के लिए 5000 करोड़ के बजट को मिली मंजूरी

भोपाल. शिवराज सरकार का पहला अनुपूरक बजट कैबिनेट ने पास कर दिया है. ये अनुपूरक बजट 18 से 20 हजार करोड़ का है. इस बजट में लाडली बहना योजना के लिए 5000 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही डिफॉल्टर किसानों के लिए भी 650 करोड़ का प्रावधान है. इसके अलावा इस अनुपूरक बजट में सीएम शिवराज की घोषणाओं को भी ध्यान में रखकर प्राथमिकता दी गई है. इतना ही नहीं शनिवार को हुई इस कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम शिवराज ने मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी की. इसमें गोविंद सिंह राजपूत, रामखेलावन पटेल, प्रभुराम और विश्वास सारंग समेत सात मंत्रियों की पत्नियां भी शामिल हुईं. सभी ने सीएम शिवराज की पत्नी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

आयुर्विज्ञान विश्वविधालय बिल को मिली मंजूरी

कैबिनेट में मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविधालय बिल 2023 और औद्योगिक निवेश संवर्धन बिल 2023 को मंजूरी मिल गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविधालय में कुलपति, रजिस्ट्रार और कंप्ट्रोलर की नियुक्ति के नियमों में संशोधन किया गया है. कुलपति के लिए अब तीन नामों का पैनल बनाया जाएगा. रजिस्ट्रार और कंप्ट्रोलर के पद पर कॉलेज में सात साल और प्राचार्य होने की शर्त भी पांच साल कर दी गई है. इसी तरह अधिकारी भी रजिस्ट्रार और कंप्ट्रोलर बन सकेंगे.

सीएम शिवराज- मंत्री पूरी तैयारी के साथ सदन में आए

औद्योगिक निवेश बिल में पहले प्रदेश में निवेश करने वाले उद्योगपतियों के गलत जानकारी देने पर जुर्माने और जेल जाने का प्रावधान था. इसमें से जेल जानें वाले प्रावधान को हटा दिया गया है. वहीं मॉनसून सत्र को लेकर सीएम शिवराज ने अपने सभी मंत्रियों को कहा कि वो पूरी तैयारी के साथ सदन में आए और ताकत से विपक्ष के सवालों का जवाब दें. साथ ही हमारी सरकार की उपलब्धियों को भी सदन में बताएं.

Ad Image
Latest news
Related news