Thursday, November 21, 2024

MP News: पेशाब कांड के बाद सीएम शिवराज ने पीड़ित के साथ लगाए पौधे

भोपाल. मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेज दिया गया है. उसके घर पर शिवराज सरकार ने बुलडोजर भी चला दिया है. वहीं अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में पेशाब कांड के पीड़ित से मुलाकात की हैं. इस दौरान शिवराज सिंह ने इस घटना के लिए पीड़ित से माफी मांगी और पीड़ित के पैर धोए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर पीड़ित का सम्मान किया.

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा कि मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बांटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी मांगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है.

दशमत रावत ने सीएम के साथ लगाएं पौधे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत के साथ भोपाल में स्मार्ट सिटी पार्क का दौरा किया और पौधे लगाए। दशमत रावत वही है जिन पर सीधी जिले में बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने पेशाब किया था. इसके बाद शुक्ला को 5 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और कल स्थानीय प्रशासन ने उनके अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया.

पेशाब कांड में अब तक क्या हुआ?

  • सबसे पहले वीडियो वायरल हुआ
  • वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने बीजेपी को घेरा.
  • आरोपी पर बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि होने के आरोप लगे
  • बीजेपी ने प्रवेश शुक्ला को अपना सदस्य मानने से इनकार किया.
  • मंगलवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
  • आरोपी की पत्नी और माता-पिता से पूछताछ की गई
  • बुधवार को आरोपी पर कलेक्टर ने एनएसए की धारा लगाई.
  • बुधवार को ही आरोपी के घर बुलडोजर की कार्रवाई की गई.
  • कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने ही अपनी जांच कमेटी बनाई
  • आज सीएम शिवराज सिंह चौहान से पीड़ित की मुलाकात हुई
  • सीएम शिवराज ने पीड़ित युवक के पैर धोए
Ad Image
Latest news
Related news