भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्कूलों में इस बार नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत 15 जून से नहीं हो पाएगी. भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अत्याधिक गर्मी के कारण 19 जून के बाद ही स्कूल खुल सकेंगे. बता दें कि इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से भोपाल कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.
भोपाल कलेक्टर ने जारी किए आदेश
भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 19 जून तक भोपाल के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेंगी. 19 जून के बाद ही स्कूल खोले जा सकेंगे.भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने यह निर्णय इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए लिया है. बता दें कि हर साल 15 जून को ही सरकारी और निजी स्कूल खुल जाया करते थे. मौसम विभाग ने आज से और गर्मी पड़ने की आशंका जताई है.
जिलों में इतना रहा तापमान
बता दें कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार चल रहा है, जबकि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 22 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री डिग्री पर रहा. दमोह में अधिकतम पारा 43.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. दूसरे नंबर पर खजुराहो जहां पारा 43.4 और तीसरे पायदान पर नौगांव रहा, जहां 43 डिग्री पारा दर्ज किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो 23 जिलों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री या इससे ज्यादा रिकार्ड किया गया. सीधी में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 11 जून से आगामी तीन दिन तक धूप जमकर तपेगी, हालांकि तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी. दिन का तापमान 40-41 डिग्री और रात में पारा 26-27 डिग्री सल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं हवा की गति 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी.