सीहोर। मुगावली गांव में 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। बता दें कि यह घटना मंगलवार की है। बच्ची 20 फीट गहराई में जाकर फंस गई है। मौके पर पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है और बच्ची को बचाने की कोशिश की जा रही है
कलेक्टर आशीष तिवारी ने दी जानकारी
कलेक्टर आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि “बच्ची को बचाने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है। बच्ची को ट्रेस किया जा चुका है। मौके पर भारतीय सेना, NDRF और SDRF की टीम मौजूद हैं। सभी बच्ची को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।”
खेलने गई थी बच्ची
बता दें कि यह घटना मंगलवार को सीहोर के मुंगावली में एक खेत में हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची खेत में खेलने के लिए गई थी। खेलते-खेलते पड़ोसी द्वारा खुदवाए गए बोरवेल में गिर गई। घटना की सुचना मिलते ही पूरा प्रशासन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू करने पहुंच गया। प्रशासन बच्ची को बचने के लिए 4 जेसीबी और 2 पोकलेन मशीन की मदद से समांतार जगह पर खुदाई कर रही है। अधिकारीयों के अनुसार बच्ची 20 फीट नीचे फंसी हुई दिख रही है। पूरी कोशिश की जा रही है कि बच्ची को रेस्क्यू कर लिया जाए।