Saturday, September 21, 2024

MP News: दिल्ली में एमपी कांग्रेस नेताओं की दो बार टली बैठक, इन मुद्दों पर होगी बातचीत

भोपाल। दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक अब 29 होगी। 26 मई को बैठक कर्नाटक कैबिनेट के विस्तार की वजह से टल गई थी। मध्य प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए थे। बता दें कि अब तक बैठक दो बार टल चुकी है। बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जानी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ यह बैठक होनी है।

सीएम शिवराज का भी आज से दिल्ली दौरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से दो दिवसीय दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। CM राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग काउंसिल में भाग लेंगे। प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन, नवाचारों को लेकर प्रजेंटशन देंगे। साथ ही मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। वहीं 28 मई की सुबह नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे।

Ad Image
Latest news
Related news