Saturday, October 19, 2024

MP News: रोजगार दिवस के मौके पर सीएम शिवराज प्रदेश को देंगे ये सौगातें, पढ़िए पूरी अपडेट

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले हर वर्ग को साधने के लिए पार्टियां बड़े-बड़े ऐलान कर रही है। आज रोजगार दिवस है इस मौके पर प्रदेश सरकार युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। बता दें कि आज उमरिया में सीएम शिवराज लाखों युवाओं को बड़ी सौगात देंगे।

सीएम शिवराज का आज उमरिया जिले का दौरा

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहन आज उमरिया जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे महिला सम्मेलन और रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा आवासीय भू-अधिकार-पत्रों का वितरण किया जाएगा। विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा।

2,26,647 युवाओं को मिलेगा स्व-रोजगार

वहीं कोट समूह नल-जल योजना का भूमिपूजन और करनपुरा नल-जल योजना का लोकार्पण भी किया जाएगा। 1309 एमएसएमई इकाइयों को सिंगल क्लिक से 271 करोड़ से अधिक का अनुदान देंगे। साथ ही 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को स्व-रोजगार मिलेगा। अलग-अलग योजनाओं में 2114 करोड़ से अधिक का लोन भी दिया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news