भोपाल। मंगलवार को खंडवा में एक परेशान किसान ने प्याज की सही कीमत न मिलने के कारण मुफ्त में बांट दिए। फ्री में मिल रहा प्याज लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। लगातार प्याज के गिरते दामों से किसान परेशान हैं। किसानों के लिए फसल में आ रही लागत की आधी रकम निकालना भी बहुत मुश्किल हो गया है। बता दें कि सब्जी मंडी में जब एक किसान को प्याज के औने-पौने दाम मिलते नजर आए तो उसने मंडी में बेचने की जगह उस प्याज को फ्री में बांटना सही समझा।
एक से तीन रुपये किलो मिल रहे प्याज के दाम
खंडवा नगर निगम के सामने एक किसान ने प्याज का ढेर लगा कर उसे मुफ्त में बांटने की आवाज लगानी शुरू कर दी, तो यहां लोग फ्री में मिल रहा प्याज लेने के लिए टूट पड़े। दरअसल खंडवा के भेरू खेड़ा का किसान घनश्याम प्याज की उपज लेकर मंडी पहुंचा था, यहां जब प्याज की कीमत सुनी तो वह चौंक गया। किसान को अपने प्याज के एक से तीन रुपये किलो के हिसाब से दाम मिल रहे थे, जबकि किसान ने कहा कि प्याज पर छह रुपये प्रति किलो की लागत आ रही है। दाम सुनकर किसान पहले तो चिंता में पड़ गया और फिर गुस्से में आकर उसने इस प्याज को सड़क पर फेंकने का मन बना लिया। लेकिन, फिर वो इस प्याज को लेकर खंडवा नगर निगम चौराहे पर पहुंचा और यहां किसानों के साथ प्याज फ्री में बांटने शुरू कर दिए। किसान ने कहा कि प्याज की फसल में प्रति एकड़ 70 से 80 हजार रुपये तक का खर्च आता है। लेकिन, वर्तमान में जो दाम मिल रहे हैं, उससे तो आधी लागत भी नहीं निकल पा रही है। जिसे लेकर किसान ने सरकार से राहत राशि दिए जाने की भी मांग की है।