Sunday, November 10, 2024

मध्य प्रदेश: आज शाम पूरी कैबिनेट देखेगी द केरला स्टोरी फिल्म, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा…

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार यानी आज शाम को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखेंगे। सीएम शिवराज अशोका लेक व्यू ओपन थिएटर में फिल्म के लेखक और अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने जाएंगे। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो जेहादी लव को हथियार बनाते हैं और लव के नाम पर जेहाद करते हैं। उनके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पहले से ही कानून बनाया है। लेकिन द केरला स्टोरी जो जेहाद पर ही आधारित है। इसको देखने के बाद कई अलग विषय, एंगल और वस्तु सामने आएगी और ध्यान भी आकर्षित होगा। इसलिए आज मध्य प्रदेश की पूरी कैबिनेट द केरला स्टोरी फिल्म देखने जाएगी।

सीएम- आतंकवाद के डिजाइन को उजागर करती है फिल्म

सीएम ने कहा था कि द केरला स्टोरी आतंकवाद, धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी बर्बादी कैसे होती है, इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है, यह फिल्म हमें जागरुक करती है।

सीएम- फिल्म को अभिभावक और बच्चों को देखना चाहिए

बता दें सीएम शिवराज ने फिल्म द केरला स्टोरी को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करते हुए कहा था कि यह फिल्म शिक्षित और जागरुक करती है, बच्चों और अभिभावकों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। द केरला स्टोरी फिल्म की कहानी लव जिहाद पर केंद्रित है।

Ad Image
Latest news
Related news