Thursday, November 21, 2024

MP News: चुनावी साल में सीएम शिवराज का बड़ा वादा, कहा- प्रदेश में लव-कुश मंदिर बनेगा

भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले कर्नाटक चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को सतर्क कर दिया है. रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशवाहा और जाट समाज को साधने के लिए कई बड़े ऐलान किए और भगवान राम के बेटे लव और कुश का मंदिर बनवाने का वादा किया है. सीएम शिवराज ने कहा कि लव और कुश मंदिर का निर्माण 5 करोड़ रुपये से किया जाएगा. बता दें कि सीएम ने सागर शहर में कुशवाहा समुदाय के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही थी. इससे पहले भोपाल में मुख्यमंत्री ने जाट महाकुंभ में तेजाजी बोर्ड के गठन की घोषणा की. जाटों ने मध्य प्रदेश की 230 में से 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है. वहीं सीएम ने वीर तेजाजी महाराज के ज्ञान दिवस पर वैकल्पिक अवकाश का भी ऐलान किया.

सीएम शिवराज- कुशवाहा समाज के लिए धर्मशाला बनेगी

मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कुशवाहा समाज के लिए धर्मशाला बनेगी. कुशवाहा भगवान राम की परंपराओं से आए हैं. सरकारी स्कूलों से शिक्षित छात्र जो चिकित्सा करना चाहते हैं, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से संचालित मेडिकल कॉलेजों में पांच प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. प्रदेश में कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा और बोर्ड के अध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा मिलेगा. कहा जाता है कि राजा चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक दोनों कुशवाहा समुदाय में पैदा हुए थे, जो परंपरागत रूप से कृषि में लगे हुए थे.

Ad Image
Latest news
Related news