Monday, September 16, 2024

MP News: ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में मध्य प्रदेश के ये नेता होंगे शामिल

भोपाल। रेडियो पर प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का आज प्रसारण होगा। इसको लेकर प्रदेश में बड़ी तैयारियां की गई हैं। प्रदेश भर में 89 हजार स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। मध्य प्रदेश भाजपा 25 हजार स्थानों पर बडे़ कार्यक्रम कर रही है वहीं 64 हजार बूथों पर भी इसका आयोजन किया जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं, केन्द्रीय मंत्रियों से लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

इन नेताओं का किया जाएगा सम्मान

पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के पिछले एपिसोड्स में जिन लोगों के कामों का जिक्र किया हैं। उन्हें राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली, होनहार नागरिकों का जिक्र प्रधानमंत्री ने विभिन्न समय में मन की बात में किया है उनमें मुख्य रूप से ममता शर्मा, आसाराम चौधरी, मास्टर तुषार, उषा दुबे, रजनीश, बबीता राजपूत, अर्जुन सिंह, रोहित सिसोदिया, फील्ड डायरेक्टर पेंच टाइगर रिजर्व, सुभाष सिसोदिया अतुल पाटीदार, अनुराग असाटी और पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टर जनक पलटा, शांति परमार और भूरी बाई विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। इनके अलावा भी जिन लोगों का जिक्र मन की बात में मध्य प्रदेश के संदर्भ में हुआ है, वे लोग भी राजभवन में आमंत्रित किए गए हैं। इनमें कमलेश और कविता चंदवानी, मोचा ग्राम पंचायत, भावना, राम लोटन कुशवाह, किशोरी लाल धुर्वे, मीना राहंगडाले, भज्जू श्याम, शिवा चौबे, आशीष पारे, स्वाति श्रीवास्तव, अवनि चतुर्वेदी सहित अनेक नागरिकों का जिक्र किया गया था। इन सब नागरिकों को भी विशेष रूप से 30 अप्रैल यानी आज आयोजित इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

Ad Image
Latest news
Related news