भोपल: मध्य प्रदेश में चूर्ण के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामले में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी चपेट में आ गए है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी। साथ में उन्होंने अपने सम्पर्क में आये सभी लोगो से कोविड जांच करवा लेने का अनुरोध किया है। कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था, जांच के उपरांत पता चला कोरोना पॉजिटिव हूँ। आप सभी से भी आग्रह करता हूँ जो भी मेरे संपर्क में आए हो अपनी जांच अवश्य कराए और स्वास्थ्य का ध्यान रखे।क्षमाप्रार्थी हूँ कि-अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच-आपकी सेवा में उपस्थित नही हो पा रहा हूँ|
फिर से बढ़ रहा है कोरोना
कोरोना के मामलों ने एक बार फि बढ़ रहे है। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अच्छी बात ये है कि इलाज से ठीक भी हो जा रहे है। प्ऱप्त जानकारी के अनुसार अभी तक मध्यप्रदेश में 400 लोग कोरोना पोस्टिव हो चुके हैं। है। लगातार कोविड के मामले सामने आने की वजह से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.