Thursday, November 21, 2024

MP Corona Update: 24 घंटे में 67 नये केस, पढ़िए पूरी अपडेट

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तीव्रता से बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 67 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है। जबलपुर में एक मरीज की कोरोना के कारण मौत भी हो गई है।

सबसे अधिक भोपाल में आए मामले

बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 67 संक्रमित केस सामने आए है। भोपाल में सबसे अधिक 20 पॉजिटिव केस आए है। इसके अलावा ग्वालियर में 8, हरदा में 1, इंदौर में 10, जबलपुर में 8, खंडवा में 1, रायसेन में 2, राजगढ़ में 7, सागर में 5, सीहोर में 5 कोरोना मरीज मिले है।

अब तक कितने लोगों की हुई मृत्यु?

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 57 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 10 लाख 55 हजार 797 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 44 हजार 686 लोग ठीक भी हो गए हैं। कोरोना की वजह से सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 10 हजार 780 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Ad Image
Latest news
Related news