भोपाल। मध्यप्रदेश की अयोध्या कही जाने वाली रामराजा की नगरी ओरछा को चौथी वर्ल्ड हेरिटेज साइट बनाया जाएगा। इसे अभी यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। परमानेंट लिस्ट में शामिल करने के लिए डॉजियर और डॉक्यूमेंटेशन का काम पूरा किया जा चुका है। केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। एक साल के अंदर मांडू फिर भेड़ाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का प्रपोजल भी भेज दिया जाएगा। अभी मध्य प्रदेश की 3 साइट्स खजुराहो, भीमबेटका और सांची के स्तूप वर्ल्ड हेरिटेज साइट है।
भारत की 10 साइट्स टेंटेटिव लिस्ट में शामिल
आपको बता दें कि प्रदेश की 10 ऐसी साइट्स हैं, जिनका टेंटेटिव लिस्ट के लिए सिलेक्शन हो गया है। इनमें बुरहानपुर का खूनी भंडारा, ग्वालियर किला, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, रॉक आर्ट चंबल गांव मंदसौर, भोजपुर मंदिर आदि को सम्मिलित किया गया हैं। पर्यटन विभाग द्वारा इनके प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है। बताते चले कि टेंटेटिव लिस्ट में आने के बाद इनके परमानेंट लिस्ट में आने के रास्ते भी खुल जाते हैं।