भोपाल। धार जिले में जहरीली ताड़ी पीने से एक महिला समेत 3 ग्रामीणों की मौत हो गई, वहीं 13 लोगों को इलाज के लिए जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाना पड़ा। ग्रामीणों ने जो ताड़ी पी थी, उसमें कीटनाशक दवा मिली हुई थी। घटना रविवार देर शाम अलीराजपुर जिले के बोरी थाना क्षेत्र व धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र में हुई।
बोरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि एक मरीज गदिया (55) पिता मांगतिया चौहान की हालत बिगड़ते देख उसे झाबुआ जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां रविवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य मौत धार जिले में हुई। जिनके नाम नसरू पिता अमरसिंह और काली बाई हैं। हालत बिगड़ने पर 9 लोगों को बोरी स्वास्थ्य केंद्र व दो बच्चों समेत 4 को धार अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी स्थिति अभी बेहतर है। भर्ती मरीजों में अलीराजपुर जिले के चूलिया और करचट गांव के लोग अधिक बताए जा रहे हैं।