Thursday, November 21, 2024

मध्य प्रदेश: बीएसपी प्रदेश के हर जिले की एक महिला को देगी टिकट, पार्टी का होगा ये बड़ा दांव

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में महिलाओं को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। शिवराज सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने के लिए लाडली बहना योजना का आरंभ किया है। तो वही कांग्रेस ने सरकार बनने पर 1500 रुपए महीना महिलाओं को देने का वादा किया है। बीजेपी की योजना और कांग्रेस के ऐलान के बाद बहुजन समाज पार्टी ने भी बड़ा दांव खेलने की तैयारी शुरू कर दी है।

बीएसपी देगी हर जिले की महिला को टिकट

बीएसपी के प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने कहा कि महिलाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी हमेशा तत्पर रही है। महिलाएं आगे बढ़ें और तरक्की करे, इसलिए मायावती ने अपनी सरकार में महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की थी। राजनीति में महिलाओं को आगे लाने की कोशिश की गई। आगे उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम लोग हर जिले में एक महिला को चुनावी मैदान में उतरने के लिए टिकट देंगे। इस पर विचार-मंथन किया जा रहा है।

Ad Image
Latest news
Related news