Thursday, September 19, 2024

MP News: कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, करीब 8 लाख छात्रों को परिणाम का इतंजार

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का जल्द ऐलान करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट का ऐलान मई के पहले सप्‍ताह में हो सकता है. रिजल्ट की घोषणा के उपरांत छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपनी मार्कशीट को देख पाएंगे.

इसी हफ्ते जारी हो सकती हैं रिजल्‍ट की डेट

बोर्ड ने अभी तक रिजल्‍ट डेट और टाइम से जुड़ी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम अप्रैल के आखिरी सप्‍ताह या मई के पहले सप्‍ताह में जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड द्वारा इसी हफ्ते रिजल्‍ट डेट की जानकारी जारी की जा सकती है. इसके संबंध में आधिकारिक ऐलान ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जाएगा.

करीब 8 लाख छात्रों को परीक्षा परिणाम का इंतजार

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा रिजल्‍ट की घोषणा की जाएगी जिसके बाद मार्कशीट चेक करने का लिंक लाइव कर दिया जाएगा. कक्षा 10वीं की परीक्षा 01 मार्च से 27 मार्च 2023 तक चली थीं. वहीं कक्षा 12वीं के पेपर 02 मार्च से 05 अप्रैल तक चलते थे. इस वर्ष एमपी बोर्ड परीक्षा में करीब 8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.

Ad Image
Latest news
Related news