Thursday, November 21, 2024

MP News: नर्मदापुरम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 15, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। नर्मदापुरम जिले में प्रतिदिन कोरोना के केस देखने को मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए पाॅजिटिव मरीजों में इटारसी में 61 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी, नर्मदापुरम का 23 साल का युवक, सिवनी मालवा के 37 और 29 वर्षीय पुरुष काेराेना से संक्रमित हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा के रहने वाले एक कोरोना मरीज के लीवर का इलाज मुंबई एक हॉस्पिटल में चल रहा है।

अब तक 15 मरीज की हुई पुष्टि

बताया जा रहा है कि जिले में काेराेना के मरीजाें की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। 1 अप्रैल से 12 अप्रैल तक जिले में पाॅजिटिव केसाें की संख्या 15 पहुंच गई है। सभी मरीजाें की कंडीशन नार्मल है, काेई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों काे काेराेना संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक कर रहा है। विभाग की ओर से लगातार काेविड-19 के नियमाें का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

Ad Image
Latest news
Related news