Thursday, November 21, 2024

MP News: नर्मदा नदी की बाढ़ के खतरे से बचाने के लिए अधिकारियों की हुई बैठक

भोपाल। कलेक्टर सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वर्षा से पहले की सभी आवश्यक तैयारी के बारे में जानकारी ली। नर्मदा नदी की बाढ़ के खतरे से शहर को बचाने की तैयारियों को देखा है। कलेक्टर सिंह ने बताया कि बारिश में रामलीला मैदान के पास स्थित लेंडिया नाले के पास जल भराव की स्थिति के मद्देनजर सेठानी घाट के खतरे का निशान 964 फीट की जगह 954 फीट पर पानी पहुंचने पर बाहर फेंकने की तैयारी कर ली जाए। साथ ही बनाएं गए सिस्टम की मॉकड्रिल करके देखे। पिछले सालों में जो रेत का जमाव हुआ है उसका भी आकलन कर लिया जाए। कलेक्टर सिंह ने आगे कहा कि तवा, बारना, बरगी बांधों से पानी छोड़े जाने पर नर्मदापुरम सेठानी घाट तक पानी आने की कंडीशन का सही तरह से आकलन कर लिया जाए। बताया जा रहा है कि निर्धारित समय से पहले पानी आ रहा है। इस पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि सही तरह से निर्धारण कर लें। उन्होंने सर्किट हाउस के पास की पिचिंग की मरम्मत के कार्य जल्द पूरे करने के लिए जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए हैं।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बता दें कि एसपी गुरुकरण सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, तहसीलदार,सभी एसडीएम, सीपी इटारसी, एसपीएम, जल संसाधन, रेलवे, लोकनिर्माण विभाग, नगर पालिका, होमगार्ड सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Image
Latest news
Related news