Monday, September 16, 2024

MP Corona Update: प्रदेश में शनिवार को मिले कोरोना के 32 नए मरीज, पढ़िए पूरी अपडेट

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही हैं। शनिवार को प्रदेश में 32 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 16 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इंदौर में 7 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 200 के पार पहुंच गया है। भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 113 हो गई है। जो प्रदेश में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या का 56 प्रतिशत है।

कोविड पॉजिटिविटी दर हुई 6.5 प्रतिशत

स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 490 नमूनों की जांच हुई है। इनमें से 32 सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए है। राज्य की कोविड पॉजिटिविटी दर 6.5 प्रतिशत हो गई है। जो इस साल के किसी एक दिन की कोविड पॉजिटिविटी रेट में सबसे अधिक है।

राज्य में कुल सक्रिय मरीज 201

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल 201 सक्रिय मरीज हैं। बता दें कि इनमें से भी 78 प्रतिशत मरीज सिर्फ दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर में ही है। कोविड बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के कुल एक्टिव केस में 56 प्रतिशत भोपाल और 22 प्रतिशत इंदौर में मौजूद हैं।

Ad Image
Latest news
Related news