भोपाल। नर्मदापुरम के सोहागपुर में एक युवक को सीएम शिवराज सिंह चौहान के विरूद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया। युवक के विरूद्ध सोहागपुर थाने में आईटी एक्ट और अफवाह फैलाने की धाराओं में केस फाइल किया गया है।
आरोपी अभिषेक शर्मा पर यह है आरोप
अभिषेक शर्मा पर आरोप है कि उसने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर भ्रामक और झूठी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल पर सांझा की है। इससे नाराज होकर बीजेपी कार्यकर्ता ऋशव सिंह गढ़वाल निवासी गांधी वार्ड ने सोहागपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। साबइर से जांच के बाद पुलिस ने अभिषेक शर्मा निवासी सोहागपुर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार युवक अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया पर कई अफवाह भरी पोस्ट सांझा की है। जिसमें अनुकंपा नियुक्ति सहित सरकारी योजनाओं को झूठा और गलत दिखाने की कोशिश की गई। आरोपी द्वारा पोस्ट के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अफवाह भरी जानकारियां सांझा की गई थी।