भोपाल। वॉट्सऐप और फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा ने एक नया कस्टमाइज्ड फीचर का ऐलान किया है। यह फीचर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए लाया गया है। अब लोग अपनी वॉट्सऐप चैट पर अलग-अलग थीम लगा पाएंगे। साथ ही चैट बैकग्राउंड को भी बदलने का ऑप्शन लोगों के पास होगा। यह अपडेट एंड्रॉइड के साथ ही […]
भोपाल। वॉट्सऐप और फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा ने एक नया कस्टमाइज्ड फीचर का ऐलान किया है। यह फीचर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए लाया गया है। अब लोग अपनी वॉट्सऐप चैट पर अलग-अलग थीम लगा पाएंगे। साथ ही चैट बैकग्राउंड को भी बदलने का ऑप्शन लोगों के पास होगा। यह अपडेट एंड्रॉइड के साथ ही IOS यूजर के लिए लाया गया है।
मेटा के मार्क जुकरबर्ग ने इससे संबंधित जानकारी अपने पोस्ट में शेयर की हैं। उन्होंने बताया है कि नए “चैट थीम ” फीचर की मदद से लोग अपने स्टाइल के मुताबिक वॉट्सऐप चैट को सेट कर पाएंगे। इस फीचर का रोलआउट शुरू हो गया है। यह फीचर पूरी दुनिया में उपलब्ध होगा। वॉट्सऐप का नया फीचर लोगों को चैट बैकग्राउंड को बदलने की अनुमति देगा। अगर आप एक ही तरह का चैट बैकग्राउंड इस्तेमाल करके बोर हो चुके हैं, तो अब उसे बदल पाएंगे। इतना ही नहीं हर एक चैट पर क्लिक करने के बाद बबल पर जो कलर आता है, उसे भी बदला जा सकेगा।
वॉट्सऐप पर बैकग्राउंड और चैट बबल की कई सारी थीम उपलब्ध कराई जाएगी। सबसे अच्छी बात है कि यूजर इन थीम और यूनीक लुक को मिक्स-मैच कर पाएंगे। वो सभी चैट के लिए एक ही थीम को भी अप्लाई कर पाएंगे। साथ ही अलग-अलग व्यक्ति के लिए अलग थीम लगाने का भी ऑप्शन है। यह वॉट्सऐप चैनल पर भी लागू होगा। वॉट्सऐप की ओर से 30 नए चैट और वॉलपेपर के ऑप्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि यूजर के पास यह ऑप्शन होगा कि वह अपनी इमेज गैलेरी से भी फोटो को अपलोड उसे वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते है।
ध्यान देने वाली बात है कि जिन थीम और बैकग्राउंड को आप सेट करेंगे, वो सिर्फ आपके लिए होगा। आसान भाषा में कहे तो आपके द्वारा सेट किया गया कलर और थीम केवल आपको ही दिखाई देगा। आपके जिस कॉन्टैक्ट के लिए चैट और कलर थीम को सेट करेंगे, उसे वह नहीं दिखेंगी। यह एक तरह का पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस होगा। इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा।