Advertisement
  • होम
  • गुड न्यूज
  • एमपी में कई जगह आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन, नवदंपतियों को आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम यादव

एमपी में कई जगह आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन, नवदंपतियों को आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम यादव

भोपाल। मध्यप्रदेश में अक्षय तृतीया के मौके पर शाजापुर के कालापीपल में 1247 जोड़ों ने सामूहिक विवाह किया। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव और पंडित प्रदीप मिश्रा नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे। वहीं छिंदवाड़ा में 928 जोड़ें शादी के बंधन में बंधे। ग्वालियर में भीषण गर्मी के बीच दूल्हे छाता लेकर शादी […]

Advertisement
Mass marriage conferences
  • April 30, 2025 8:48 am IST, Updated 6 hours ago

भोपाल। मध्यप्रदेश में अक्षय तृतीया के मौके पर शाजापुर के कालापीपल में 1247 जोड़ों ने सामूहिक विवाह किया। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव और पंडित प्रदीप मिश्रा नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे। वहीं छिंदवाड़ा में 928 जोड़ें शादी के बंधन में बंधे। ग्वालियर में भीषण गर्मी के बीच दूल्हे छाता लेकर शादी करने के लिए पहुंचे।

 नवदंपतियों को दिया उपहार

ग्वालियर में 4 जगह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। इन शादी समारोह में 172 शादियां संपन्न कराई गईं। इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन के दाऊदखेड़ी में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने 70 नवदंपतियों को उपहार भेंट किए। रतलाम में भी अलग-अलग जगहों पर शादी कार्यक्रम आयोजित हुए। बैंड-बाजों के साथ धूमधाम से बारात निकाली गई। इसके बाद शादी की रस्में पूरी की गईं। बता दें कि प्रदेश में आज कई जगह सामूहिक विवाह कराया जा रहा है।

भीषण गर्मी के बीच संपन्न हुई शादी

इंदौर में 200 से ज्यादा जगहों पर विवाह कराया जा रहा है। इनमें से 9 स्थानों पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। भोपाल के फंदा में 151 जोड़ों ने शादी रचाई। रायसेन में अक्षय तृतीया के खास मौके पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले में 419 जोड़ों की शादी हुई। सांची जनपद के ग्राम बींदपुरा में 64 विवाह और 24 निकाह हुए। तेज गर्मी के बीच दूल्हा और दुल्हन के परिवार वाले हवा करते हुए दिखाई दिए। ग्वालियर में भीषण गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है।

बैरागी समाज ने कराया सामूहिक विवाह

शाजापुर जिले के कालापीपल में सीएम डॉ. मोहन यादव और पंडित प्रदीप मिश्रा ने 1247 वर-वधुओं को अपना आशीर्वाद दिया। रतलाम में वैष्णव बैरागी समाज ने अमृत सागर तालाब के पास स्थित हनुमान बाग में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में 18 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। इसमें आसपास के जिलों के भी दूल्हा-दुल्हन शिरकत करने पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी संपन्न कराई गई।


Advertisement