भोपाल। फरवरी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में इस माह को लोग प्यार का माह भी बोलते है। इस महीने में कपल एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते हैं। तो ऐसे में आप भी अपने प्यार को शादी के बंधन में बदलने की सोच रहे हैं तो आपको शादी से पहले कुछ […]
भोपाल। फरवरी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में इस माह को लोग प्यार का माह भी बोलते है। इस महीने में कपल एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते हैं। तो ऐसे में आप भी अपने प्यार को शादी के बंधन में बदलने की सोच रहे हैं तो आपको शादी से पहले कुछ मंदिरों के बारे में जानना बेहद जरुरी है। जिससे आपको लव मैरिज करने के लिए मंदिरों की तलाशी में कोई परेशानी नहीं होगी। इतना ही नहीं इन मंदिरों में अब तक हजारों शादियां हो चुकी हैं।
रायपुर में एक ऐसा मंदिर है, जहां हर साल हजारों प्रेमी जोड़े अपने प्यार को शादी के पवित्र बंधन में बांधते हैं। रायपुर के बैजनाथ स्थित पारा आर्य समाज मंदिर को लोग प्यार से ‘प्रेम मंदिर’ भी कहते हैं। इस मंदिर का उद्घाटन 1907 में स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय ने किया था। तब से इस मंदिर में प्रेम विवाह होते आ रहे हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
रायपुर के इस मंदिर में अब तक कई हजार जोड़ों का प्रेम विवाह हो चुका है। यहां हर साल औसतन 1700 से ज्यादा शादियां होती हैं। वैलेंटाइन डे के दौरान यहां शादी करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। आर्य समाज मंदिर में विवाह की प्रक्रिया सरल एवं कानूनी है।
शादी में लोग पूरे रीति-रिवाज के साथ एक-दूसरे को माला पहनाते हैं और कन्यादान करते हैं। विवाह संपन्न होने के बाद मंगलसूत्र, सिन्दूर और सप्तपदी की प्रक्रिया पूरी की जाती है। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. इस मंदिर में शादी के लिए 4 पासपोर्ट फोटो और 5500 रुपये का शुल्क लिया जाता है।