भोपाल। पानी पूरी के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में एक दुकान ने अनूठा ऑफर पेश किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यहां एक दुकानदार ने ग्राहकों को जीवनभर मुफ्त पानी पूरी खिलाने का ऑफर दिया है। लेकिन इस ऑफर के साथ-साथ एक शर्त में रखी गई है. क्या […]
भोपाल। पानी पूरी के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में एक दुकान ने अनूठा ऑफर पेश किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यहां एक दुकानदार ने ग्राहकों को जीवनभर मुफ्त पानी पूरी खिलाने का ऑफर दिया है। लेकिन इस ऑफर के साथ-साथ एक शर्त में रखी गई है. क्या है वो ऑफर आइए जानते है.
दुकानदार द्वारा रखे गए ऑफर के अनुसार ग्राहकों को केवल एक बार 99,000 रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद वह जिंदगीभर मुफ्त पानी पूरी का लुत्फ उठा सकेगा। वहीं इस ऑफर को कानूनी रूप से पुख्ता करने के लिए दुकानदार और ग्राहक के बीच स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट भी किया जाएगा। दुकानदार विजय मेवालाल गुप्ता के अनुसार, हर किसी के लिए इतना बड़ा निवेश करना संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक ऑफर भी पेश किए हैं।
बता दें एक सप्ताह तक भरपेट पानी पूरी खाने के लिए ग्राहक को 600 रुपये चुकाने होंगे, जबकि एक महीने के लिए 5,000 रुपये में अनलिमिटेड पानी पूरी खा सकते हैं। इतना ही नहीं दुकान पर 500 रुपये तक के अन्य खाद्य पदार्थ भी मुफ्त में मिलेंगे। यदि कोई ग्राहक लगातार छह महीने तक यह योजना लेता है, तो उसे छठे महीने में 30,000 रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं सालभर की योजना लेने वालों को 5,000 रुपये में 10,000 रुपये की पानी पूरी दी जाएगी। महिलाओं और छात्राओं के लिए विशेष छूट भी रखी गई है।
यह ऑफर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग इसे मजाकिया अंदाज में भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या यह जिंदगीभर मेरे लिए है या दुकानदार की जिंदगीभर के लिए?” एक अन्य यूजर ने लिखा आप रोज 10 रुपए के सब्सक्रिप्शन के साथ 27 साल तक पानी पूरी खा सकते है. वहीं कई लोग इसे मार्केटिंग का शानदार तरीका बता रहे हैं और उन्हें पार्सल भेजने की बात कही.