भोपाल। वैलेंटाइन डे आपने अक्सर सुना होगा कि प्रेमी जोड़ी कैंडल लाइट डिनर पर जाते है, अपनी प्रेमिका को गुलाब देते है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि प्रेमी जोड़ी ने अपने प्यार का जश्न अपने वाहन में आग लगाकर मनाया हो? हाल ही मेंरांची के लालपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही अनोखा […]
भोपाल। वैलेंटाइन डे आपने अक्सर सुना होगा कि प्रेमी जोड़ी कैंडल लाइट डिनर पर जाते है, अपनी प्रेमिका को गुलाब देते है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि प्रेमी जोड़ी ने अपने प्यार का जश्न अपने वाहन में आग लगाकर मनाया हो? हाल ही मेंरांची के लालपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया, जब प्रेमी जुड़ी के बीच हुए विवाद के बाद युवक ने गुस्से में अपनी बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगा दी। यह घटना डांगरा टोली चौक के पास घटी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जानकरी के अनुसार, वैलेंटाइन डे पर युवक और युवती सड़क किनारे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान जब दोनों एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने लगे तो उनके बीच किसी बात लड़ाई हो गई । वहीं देखते ही देखते लड़ाई इतनी बढ़ गई कि युवक गुस्से में आपा खो बैठा। उसने अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक की तेल टंकी खोली और आग लगा दी और देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई।
बाइक जलती देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस दौरान युवक और युवती वहां से चले गए। सूचना मिलते ही लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जली हुई बाइक को जब्त कर लिया। वहीं नंबर प्लेट के आधार पर बाइक मालिक की पहचान की जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जलती बाइक और अफरा-तफरी का माहौल साफ नजर आ रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।