Advertisement

सेना का घायल हेलीकॉप्टर बना सेल्फी प्वाइंट

भोपाल। मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के मधुबन बेसी गांव में 4 दिन पहले बाढ़ में गिरा सेना का हेलीकॉप्टर आसपास के लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है. हर दिन सुबह से शाम तक हजारों लोग दूर-दूर से क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर को देखने आ रहे हैं. हेलीकॉप्टर को इतने करीब से देखकर लोग रोमांचित […]

Advertisement
Army's helicopter
  • February 15, 2025 10:35 am IST, Updated 2 months ago

भोपाल। मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के मधुबन बेसी गांव में 4 दिन पहले बाढ़ में गिरा सेना का हेलीकॉप्टर आसपास के लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है. हर दिन सुबह से शाम तक हजारों लोग दूर-दूर से क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर को देखने आ रहे हैं. हेलीकॉप्टर को इतने करीब से देखकर लोग रोमांचित हो गए.

हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोग पहुंच रहे

सेना के इस हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बच्चे, बूढ़े से लेकर महिलाएं तक सभी पहुंच रहे हैं. यहां तक ​​कि क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए 3 शिफ्ट में 24 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. दरअसल, वायुसेना के जवान घटना स्थल से बाढ़ का पानी हटने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, NDRF की टीम भी नाव से लगातार आसपास के इलाकों में गश्त कर रही है. सेना के इस क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के आसपास पुलिस ने कैंप लगा दिया है. इसके बावजूद इसे देखने के लिए रोजाना 2000 से ज्यादा लोग मौके पर पहुंच रहे हैं।

हेलीकॉप्टर के साथ ले रहे सेल्फी

हालांकि, हेलीकॉप्टर के आसपास अत्यधिक पानी होने के कारण लोग इसके पास नहीं जा पा रहे हैं, बल्कि करीब 700-800 मीटर की दूरी पर बने पुल से हेलीकॉप्टर को देख रहे हैं और साथ ही वहां से सेल्फी भी ले रहे हैं. घनश्यामपुर पंचायत के बेस्सी बाजार के पास बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री ले जा रहा था तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट समेत चारों जवान सुरक्षित बच गए।

 

Tags

helicopter

Advertisement